
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर दो नए मामले सामने आए हैं। ये दोनों महिलाएं राज्य के बाहर से यात्रा कर यहां पहुंचीं थीं। इनमें से एक बेंगलुरु से आने वाली डॉक्टर हैं, जो ऋषिकेश एम्स में तैनात हैं। दूसरी महिला गुजरात से आई हैं, जो धार्मिक प्रवचन में भाग लेने के लिए ऋषिकेश आई थीं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दोनों महिलाओं में लक्षण दिखने के बाद कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। गुजरात निवासी महिला पहले से ही कई अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं और उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है। जबकि डॉक्टर का स्वास्थ्य ठीक है और वे अपने घर में ही उपचार ले रही हैं।
स्वास्थ्य महानिदेशक ने स्पष्ट किया है कि उत्तराखंड में अभी तक किसी स्थानीय व्यक्ति में कोरोना का संक्रमण नहीं मिला है। दोनों ही मामले बाहर से आने वालों से जुड़े हैं, ऐसे में सतर्कता और निगरानी को और बढ़ा दिया गया है।