
उत्तरकाशी जनपद के चिन्यालीसौड़ क्षेत्र में नैनबाग के पास बनचौरा में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। रविवार देर शाम एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और नीचे की सड़क पर जा गिरा। हादसे के समय ट्रक में चार लोग सवार थे।
इस दुर्घटना में देहरादून निवासी 44 वर्षीय संजय थापा की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
मृतक की पहचान देहरादून के मोहल्लावाला निवासी संजय थापा के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
पहाड़ी सड़कों पर रफ्तार और लापरवाही बनी जानलेवा
यह हादसा एक बार फिर इस बात की चेतावनी देता है कि पहाड़ी मार्गों पर तेज रफ्तार और लापरवाही किस कदर जानलेवा साबित हो सकती है। दोनों ही घटनाओं के बाद इलाके में शोक और संवेदना का माहौल है। स्थानीय प्रशासन द्वारा ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर लोगों को जागरूक करने की अपील की गई है।