
नैनीताल, 28 मई। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री तथा नैनीताल-ऊधमसिंहनगर के सांसद अजय भट्ट बुधवार को नैनीताल पहुंचे। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी नैनीताल मंडल की नवगठित कार्यकारिणी ने राज्य अतिथि गृह एवं नैनीताल क्लब में उनका भव्य स्वागत किया। मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मंडल के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। सांसद अजय भट्ट ने कार्यकर्ताओं की सक्रियता की सराहना करते हुए संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में व्यापारियों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। व्यापार मंडल की अध्यक्ष मोना चापड़ी ने बिजली कनेक्शन, कर और अन्य सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं सांसद के समक्ष रखीं। उन्होंने घरेलू विद्युत कनेक्शनों को वाणिज्यिक में बदलने और पुराने जुर्मानों को हटाकर नए कनेक्शन प्रदान करने की मांग की। सांसद ने इन सभी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
सांसद ने इसके बाद बाल्दियाबाला क्षेत्र का दौरा कर वहां चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए जल निकासी की समस्या और नगर की स्वच्छता बढ़ाने के लिए संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, उपाध्यक्ष विक्रम राठौर, मोहित साह, निखिल बिष्ट, महामंत्री आशीष बजाज, मंत्री विकास जोशी, कोषाध्यक्ष मयंक पंत, मीडिया संयोजक आयुष भंडारी सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।