
हल्द्वानी/नैनीताल:
हल्द्वानी में नशे में धुत होकर सरेआम हुड़दंग मचाने वाले हरियाणा के छह युवकों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। 2 जून की रात की है, जब नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर ये युवक शराब के नशे में सड़क पर उत्पात मचाते पाए गए। इससे न केवल आम नागरिकों की शांति भंग हुई, बल्कि यातायात व्यवस्था भी बाधित हुई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी थाना व चौकी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि पर्यटक स्थलों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक जगहों पर अनुशासनहीनता करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छहों युवकों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस प्रकार की असामाजिक गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर मर्यादित आचरण बनाए रखें। नशे की हालत में कानून तोड़ने या शांति भंग करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।