देहरादून/हरिद्वार:
हरिद्वार नगर निगम ज़मीन घोटाले में आईएएस और पीसीएस अधिकारियों पर कार्रवाई के बाद उत्तराखंड सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। शुक्रवार, 3 मई की शाम को जारी आदेशों में आईएएस मयूर दीक्षित को हरिद्वार का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। इससे पहले सुबह ही हरिद्वार के तत्कालीन डीएम कर्मेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया था।
वर्तमान में मयूर दीक्षित टिहरी गढ़वाल के जिलाधिकारी पद पर कार्यरत थे। अब उन्हें टिहरी बांध पुनर्वास परियोजना के निदेशक और जिला विकास प्राधिकरण टिहरी के उपाध्यक्ष के पदों से अवमुक्त कर हरिद्वार की कमान सौंपी गई है।
मयूर दीक्षित की जगह अब नीतिका खंडेलवाल, जो 2015 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, को टिहरी गढ़वाल का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्हें सूचना प्रौद्योगिकी, सुराज, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, USAC की निदेशक और हिल्ट्रान की प्रबंध निदेशक के दायित्वों से मुक्त कर दिया गया है। साथ ही उन्हें पुनर्वास निदेशक (टिहरी बांध परियोजना) की जिम्मेदारी भी दी गई है।
यह प्रशासनिक बदलाव राज्य सरकार द्वारा ज़मीन घोटाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के तहत उठाए गए कदमों का हिस्सा है, जिसमें पहले ही दो आईएएस और एक पीसीएस अधिकारी समेत 12 अधिकारियों को सस्पेंड किया जा चुका है।