देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की जा रही है। यह बैठक त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था को लेकर खास मानी जा रही है। माना जा रहा है कि सरकार पंचायतों में प्रशासकों की तैनाती को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है। साथ ही पंचायती राज विभाग की ओर से आरक्षण व्यवस्था से जुड़े प्रस्ताव पर भी मुहर लगने की संभावना है। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की रूपरेखा पर भी इस बैठक में चर्चा हो सकती है, जिससे राज्य की स्थानीय स्वशासन व्यवस्था को मजबूती मिल सके।
बैठक में शिक्षा विभाग से जुड़ा एक अहम प्रस्ताव भी सामने आ सकता है, जिसमें शिक्षकों की ट्रांसफर प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन करने की तैयारी की गई है, ताकि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध हो सके। स्वास्थ्य विभाग भी इस बैठक में रोगी कल्याण समिति गठन का प्रस्ताव रखेगा, जिसके तहत प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर समितियों का गठन कर मरीजों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाएगा।
इसके अलावा देहरादून के रायपुर क्षेत्र में फ्रीज की गई भूमि को फ्रीज मुक्त करने का निर्णय लिया जा सकता है। राज्य के आठ शहरों में 23 खेल अकादमियों की स्थापना को लेकर भी लिगेसी प्लान ड्राफ्ट पर विचार हो सकता है। बालिकाओं को उच्च शिक्षा और कौशल विकास के लिए प्रेरित करने वाली नंदा गौरा योजना के तहत अब 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद कोई स्किल बेस्ड कोर्स पूरा करने पर अतिरिक्त सहायता राशि देने का प्रस्ताव भी मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा।
वहीं उपनल कर्मचारियों के भविष्य को लेकर भी सरकार एक ठोस नीति तैयार करने पर विचार कर सकती है, जिससे इन कर्मचारियों को स्थायित्व और सम्मानजनक रोजगार सुनिश्चित हो सके। इस तरह की बैठकें न केवल प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि प्रदेश के विकास और जनविश्वास को मजबूत करने में भी अहम भूमिका निभाती हैं।