
देहरादून/चंपावत, 4 जून – देशभर में कोविड-19 की स्थिति अभी नियंत्रण में है, लेकिन उत्तराखंड सरकार किसी भी संभावित खतरे को देखते हुए पूरी सतर्कता बरत रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने एक विस्तृत एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी के तहत निगरानी तंत्र को सक्रिय रखने, स्वास्थ्य संसाधनों की समीक्षा करने और जन-जागरूकता बढ़ाने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि सभी जिलों में कोविड से निपटने के लिए तैयारियों को मजबूत किया जा रहा है। अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू और टेस्टिंग सुविधाएं दुरुस्त रखने पर जोर दिया गया है।
जारी की गई जनहित गाइडलाइन:
क्या करें (Do’s):
छींकते/खांसते समय रूमाल या टिशू का उपयोग करें।
भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें।
साबुन और पानी से नियमित हाथ धोएं।
पर्याप्त पानी पीएं और पौष्टिक भोजन लें।
खांसी-बुखार जैसे लक्षणों पर डॉक्टर से सलाह लें।
लक्षण होने पर मास्क पहनें और दूरी बनाएं रखें।
बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखें।
क्या न करें (Don’ts):
उपयोग किए गए टिशू या रूमाल को दोबारा न इस्तेमाल करें।
हाथ मिलाने से परहेज करें।
लक्षण वाले लोगों के संपर्क में आने से बचें।
डॉक्टर की सलाह के बिना दवा न लें।
आंख, नाक और मुंह को बार-बार न छुएं।
सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बचें
कोरोना से निपटने की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित
राज्य के चंपावत जिले में बुधवार को कोविड-19 से निपटने की तैयारियों की समीक्षा हेतु तीन प्रमुख अस्पतालों – जिला अस्पताल, लोहाघाट और टनकपुर उप जिला अस्पताल – में मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस दौरान एक डमी मरीज को एंबुलेंस से अस्पताल लाकर संक्रमण जांच, आइसोलेशन और उपचार प्रक्रिया का अभ्यास किया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश चौहान ने बताया कि मॉक ड्रिल के जरिए आइसोलेशन वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू, एंटीजन परीक्षण आदि व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई। इसके अलावा पाटी और बाराकोट क्षेत्रों में भी एंटीजन जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यदि गंभीर रोगियों को रेफर करने की आवश्यकता हुई तो उन्हें हल्द्वानी भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
यह मॉक ड्रिल डॉ. सोनाली मंडल (लोहाघाट) और डॉ. घनश्याम तिवारी (टनकपुर) के नेतृत्व में संपन्न हुई, जिसमें सभी संबंधित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने भाग लिया।