
उत्तराखंड जनता टाइम्स |
नैनीताल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल के प्रसिद्ध पंत पार्क में सफाई अभियान में भाग लेकर स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने स्वयं झाड़ू उठाकर नालियों की सफाई की और वृक्षारोपण कर ‘ग्रीन उत्तराखंड’ की ओर एक प्रेरणादायक पहल की।
इस अवसर पर उन्होंने स्कूली छात्रों और आमजन को पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी दिशा में उत्तराखंड ने देश में सबसे पहले ग्रॉस एनवायरमेंट प्रोडक्ट (GEP) को लागू कर विश्व के सामने एक मॉडल पेश किया है।मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि GEP मॉडल के तहत अब तक राज्य में लगभग 6000 पारंपरिक जल स्रोतों का पुनर्भरण किया जा चुका है। यह प्रयास राज्य के जल, जंगल और जमीन को सहेजने की दिशा में मील का पत्थर है। सफाई और वृक्षारोपण कार्यक्रम में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ विधायक सरिता आर्य, नगर पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल, पालिका अधिशासी अधिकारी सहित बीजेपी कार्यकर्ता और अनेक स्थानीय लोग मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री का संदेश
मुख्यमंत्री ने कहा, “हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम अपने प्राकृतिक संसाधनों को बचाएं और भावी पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित पर्यावरण सुनिश्चित करें।”