उत्तराखंड जनता टाइम्स |
नैनीताल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नैनीताल में देर शाम हुई कुमाऊं मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों में लापरवाही पर एक अधीक्षण अभियंता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
सीएम चमोली के थराली दौरे के बाद नैनीताल पहुंचे, जहां उन्होंने नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत और ऊधम सिंह नगर जिलों के जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक के दौरान जब काशीपुर में जल जीवन मिशन की धीमी प्रगति का मुद्दा उठा, तो जिलाधिकारी ने बताया कि अधीक्षण अभियंता आदेशों का पालन नहीं कर रहे। इस पर मुख्यमंत्री ने नाराज़गी जताते हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को अभियंता शिवम द्विवेदी को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया। सीएम धामी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनता के बीच जाकर चौपाल और जनता दरबार लगाएं ताकि आम आदमी तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके। उन्होंने कहा, “अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।”
मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार पर सख्ती बरतते हुए 1064 हेल्पलाइन नंबर का ज़िक्र किया और कहा कि सभी अधिकारी सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक अनिवार्य रूप से कार्यालय में उपस्थित रहें ताकि दूर-दराज से आने वाले लोग अपनी समस्याएं सीधे अधिकारियों के सामने रख सकें।