हल्द्वानी ब्यूरो
हल्द्वानी :मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को हल्द्वानी स्थित ऐतिहासिक कालू सिद्ध मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने नव-निर्मित मंदिर परिसर में विधिवत पूजन-अर्चन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर में छत्र चढ़ाया और करीब 20 मिनट तक पूजन विधि में सम्मिलित रहे।
मुख्यमंत्री के मंदिर पहुंचने पर परंपरागत वेशभूषा में कलश लिए महिलाओं ने उनका स्वागत किया। मंदिर समिति अध्यक्ष महंत कालू गिरी महाराज व महंत त्रिवेणी गिरी महाराज के सानिध्य में रुद्राक्ष माला पहनाकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया गया। पूजन विधि का संचालन आचार्य डॉ. भूवन चंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में 16 आचार्यों द्वारा किया गया।
मंदिर का भव्य पुनर्निर्माण
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण योजना के अंतर्गत कालू सिद्ध मंदिर का स्थान परिवर्तन कर उसे नवीन स्थल पर भव्य रूप से पुनर्निर्मित किया गया है। उन्होंने मंदिर समिति के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि सरकार आध्यात्मिक व सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करते हुए विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रही है।इस पावन अवसर पर सांसद अजय भट्ट, विधायक बंशीधर भगत और राम सिंह कैड़ा, भाजपा पदाधिकारी प्रताप सिंह बिष्ट, राज्य मंत्री सुरेश भट्ट, महापौर गजराज सिंह बिष्ट, प्रशासनिक अधिकारी दीपक रावत (कुमाऊं कमिश्नर), डीआईजी रिद्धिमा अग्रवाल, जिलाधिकारी वंदना सिंह, एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा सहित अनेक गणमान्य लोग, संत, श्रद्धालु और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।