हरिद्वार: हरिद्वार के मंगलौर कस्बे में ईद उल अजहा का पर्व उस समय मातम में बदल गया जब एक युवक की सरेराह गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय साहिल पुत्र शमीम के रूप में हुई है, जो पठानपुरा मोहल्ला का निवासी था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी रियासत पुत्र शौकत ने साहिल पर बीच सड़क पर धारदार हथियार से हमला कर उसका गला काट दिया। इसके बाद वह खुद ही पुलिस चौकी मंगलौर बाजार पहुंच गया और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी के बेटे की एक साल पहले गंगनहर में डूबकर मौत हो गई थी, और उसे शक था कि इस घटना के पीछे साहिल का हाथ था। इसी रंजिश में उसने यह कदम उठाया।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी मंगलौर और एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और घटना के सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया, “हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट करने के लिए गहन जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।