ज्योलीकोट मार्ग पर एक युवक की गधेरे (पानी के स्रोत) में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान हल्द्वानी निवासी हिमांशु पंत के रूप में हुई है। बताया गया कि वह अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के लिए नैनीताल हाईवे स्थित नलेना क्षेत्र गया था।
चौकी प्रभारी श्याम बोरा के अनुसार, हिमांशु अपने दोस्तों शिवम् बिष्ट (मुखानी), राम सिंह रावत (लामाचौड़) और रोहित चंद्र (बेलुआखान, ज्योलीकोट) के साथ गधेरे में नहाने गया था। नहाते समय हिमांशु गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ ने युवक का शव गधेरे से बाहर निकाला और पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चौकी प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और मृतक के दोस्तों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।