नैनीताल,
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और नैनीताल-उधमसिंह नगर सांसद श्री अजय भट्ट ने रविवार को गेठिया स्थित निर्माणाधीन 100 बेड के मानसिक चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नैनीताल की विधायक सरिता आर्या, वरिष्ठ भाजपा नेता हरीश बिष्ट तथा विभागीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
श्री भट्ट ने बताया कि ₹4456.92 लाख की लागत से बनाए जा रहे इस अस्पताल के लिए शासन द्वारा अब तक ₹1492.97 लाख की राशि जारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में उत्तराखंड में केवल एक मानसिक चिकित्सालय सेलाकुई (देहरादून) में है, जबकि गेठिया में यह अस्पताल बनने के बाद राज्य को दूसरा मानसिक चिकित्सालय मिलेगा।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति, गुणवत्ता और निर्माण सामग्री की जानकारी ली और कार्यदायी संस्था को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश दिए। वर्तमान में अस्पताल का कार्य लगभग 20% पूर्ण हो चुका है।
यह चिकित्सालय 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा, जिसमें 36 बेड पुरुष, 36 बेड महिला, 10 बेड बालक, 10 बेड बालिका और 5 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था होगी। श्री भट्ट ने कहा कि यह अस्पताल कुमाऊं मंडल के लोगों के लिए एक बड़ी स्वास्थ्य सुविधा बनकर सामने आएगा।