चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली से एक शर्मनाक मामला सामने आया। यहा एक 17 साल की नाबालिक बालिका ने बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद लड़की के परिजनों के पैरो तले जमीन किसक गयी । अब उन्होंने मामले की तहरीर पुलिस को दी है।
जानकारी के अनुसार, घटना देवाल विकास खंड के गाँव की है जब चार जून को एक नाबालिक लड़की ने एक शिशु को जिला हॉस्पिटल मे जन्म दिया जिसकी उम्र 17 साल है । इसके बाद परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने मे मामला दर्ज करवाया
जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी पोस्को एक्ट पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है । आरोपी की पहचान बागेश्वर निवासी के रूप मे हुई है और आगे की कार्यवाही जारी है ।
लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने नाबालिक बेटी के साथ ज़बरदस्ती करी है जिसके बाद वह गर्बवाती हो गयी, किशोरी के पेट मे दर्द होने पर उसे जिला चिकित्सालय ले गयी जहाँ पर किशोरी ने एक शिशु को जन्म दिया
थराली के थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की किशोरी देवाल मे पढ़ाई कर रही है , और वहा पर उसकी दोस्ती बागेश्वर के रहने वाले लड़के से हुई, जिसने नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म किया, साथ ही आरोपी की तलाश जारी है, गिरफ्तारी के बाद उससे सख्त सजा दी जाएगी