
हल्द्वानी, 15 जून को होने वाले कैंची धाम मेले को लेकर प्रशासन और परिवहन विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए हल्द्वानी से भवाली और फिर भवाली से कैंची धाम तक विशेष शटल बस सेवा संचालित की जाएगी।
रविवार को आरटीओ सुनील शर्मा ने रोडवेज और कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन (केमू) के बस संचालकों के साथ बैठक की। इसमें निर्णय लिया गया कि 14 जून से ही विशेष बस सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। रोडवेज की 10 बसें हल्द्वानी से भवाली तक, और भवाली से कैंची धाम तक के लिए केमू की 10 बसें चलाई जाएंगी।
भीमताल से कैंची धाम तक भी शटल सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। योजना के अनुसार, रोडवेज बसें ज्योलीकोट मार्ग से और केमू बसें भीमताल मार्ग से संचालित होंगी। पर्वतीय मार्गों पर चलने वाली छोटी रोडवेज बसों को इस आयोजन में लगाया जाएगा।
200 बसों की डिमांड, आम यात्रियों को दी सलाह
हल्द्वानी डिपो के एआरएम संजय पांडे ने बताया कि भवाली तक चलने वाली बसें प्रति दिन दो से तीन चक्कर लगाएंगी। दूसरी ओर, कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन के अधिशासी निदेशक हिम्मत सिंह नयाल ने बताया कि मेले के लिए 200 बसों की मांग की गई है।
मेले के दिन पर्वतीय मार्गों की सामान्य बस सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। इसलिए आवश्यक न हो तो आम नागरिक उस दिन पहाड़ की यात्रा टालने की योजना बनाएं, क्योंकि कई बसें वाया रामगढ़ होकर अल्मोड़ा व रानीखेत भेजी जाएंगी।
इस बार की व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से कैंची धाम तक पहुंचाना है, ताकि उन्हें किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।