
नैनीताल, कैंची धाम क्षेत्र में कथित जाम के चलते एक एंबुलेंस में मरीज की मौत के मामले को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने मामले की जांच के लिए समिति गठित करते हुए पुलिस अधीक्षक (क्राइम/यातायात) डॉ. जगदीश चंद्रा को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।
एसएसपी मीणा के अनुसार, प्रारंभिक रिपोर्ट में यह सामने आया है कि एंबुलेंस रविवार शाम लगभग 6:30 बजे खैरना से रवाना हुई और 8:00 बजे के करीब भीमताल अस्पताल पहुंची, जहां मरीज को लगभग 40 मिनट तक इलाज दिया गया। इसके बाद मरीज को गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। करीब 55 मिनट की यात्रा के बाद एंबुलेंस हल्द्वानी स्थित उजाला सिग्नस अस्पताल पहुंची।
प्रथम दृष्टया जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि एंबुलेंस को किसी स्थान पर विशेष रूप से जाम में फंसना पड़ा या इलाज में देरी हुई। हालांकि, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए विस्तृत जांच कराई जा रही है।
जांच अधिकारी डॉ. जगदीश चंद्रा द्वारा एंबुलेंस चालक, खैरना और भीमताल अस्पताल के चिकित्सक, और मौके पर ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक कर्मियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जांच के बाद स्थिति की पूरी तस्वीर सामने आने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें 👇🏻👇🏻👇🏻
बेतालघाट:108 एंबुलेंसजाम में फंसी धनियाकोट निवासी की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया.
https://uttarakhandjantatimes.in/daniakot-a-resident-of-dhaniakot/