
हल्द्वानी, 10 जून 2025
तीन दिन पहले भीमताल झील में मिली महिला की लाश की पहचान हो गई है। मृतका की पहचान पुष्पा देवी (27) निवासी उरई, जिला जालौन (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पुष्पा देवी की शिनाख्त उनके पति ऋषि तिवारी ने की, जो हल्द्वानी पहुंचकर मोर्चरी में रखे शव को पहचानने आए थे।
ऋषि तिवारी ने पुलिस को बताया कि पुष्पा देवी 27 मई को मायके से ससुराल जाने के लिए निकली थीं, लेकिन वहां नहीं पहुंचीं। काफी तलाश और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद उन्हें जानकारी मिली कि भीमताल झील में एक महिला का शव मिला है।
पति का आरोप
ऋषि तिवारी का आरोप है कि उनकी पत्नी पुष्पा एक युवक के साथ उत्तराखंड घूमने आई थी, जिसने उसकी हत्या कर शव को झील में फेंक दिया। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि पुष्पा देवी एक होटल में उसी युवक के साथ ठहरी थी, लेकिन महिला की मौत के बाद से युवक लापता है।
, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार
भीमताल थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि महिला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है, जिसके बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि महिला के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं और जिस युवक के साथ वह ठहरी थी, उसकी तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें 👇🏻👇🏻👇🏻
भीमताल झील में मिली अज्ञात युवती की लाश, मौत के कारणों की जांच भी शुरू कर दी.