नैनीताल: कैंची धाम में 15 जून को होने वाले स्थापना दिवस मेले को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ और आगामी पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधा संबंधी सभी तैयारियाँ तेज़ कर दी हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस, होमगार्ड्स, पीएसी और अन्य बलों की तैनाती की जाएगी। यातायात को सुगम बनाने के लिए विशेष प्लान तैयार किया गया है, ताकि जाम की स्थिति न बने। साथ ही पार्किंग की समुचित व्यवस्था भी की जा रही है।
यातायात, सुरक्षा और संचार पर विशेष ध्यान
सभी प्रमुख रास्तों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। ड्रोन कैमरे, सीसीटीवी, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और वायरलेस सिस्टम के ज़रिए भीड़ पर नजर रखी जाएगी। अधिकारियों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि संचार और नेटवर्क व्यवस्था को भी मजबूत किया जाए ताकि आपात स्थिति में तुरंत एक्शन लिया जा सके।
अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पुलिस अधीक्षक ने कहा, अगले 10 दिन हमारे लिए चुनौती हैं। इसे अवसर में बदलना है। सभी विभाग मिलकर बेहतर कार्य करें ताकि कोई शिकायत न रहे।