रुद्रप्रयाग – लंबे समय से दहशत का कारण बने आदमखोर गुलदार को वन विभाग की टीम ने आखिरकार मार गिराया है। बीते दो महीनों में तीन महिलाओं की जान लेने वाले इस गुलदार ने मंगलवार शाम को मखेत-आश्रम गांव की एक 65 वर्षीय महिला रामेश्वरी देवी पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था।
रामेश्वरी देवी महिला अपने घर के समीप खेत में निराई-गुड़ाई कर रही थी, तभी गुलदार ने अचानक हमला कर दिया और महिला को घसीटते हुए झाड़ियों में ले गया. हमले के बाद गांव में हड़कंप मच गया और लोग भारी आक्रोश में आ गए।
ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार पहले भी क्षेत्र में दस महिलाओं पर हमला कर चुका है, जिनमें तीन महिलाओं की मौत हो चुकी है।
30 मई को डांडा चमसारी गांव में रूपा देवी को गुलदार ने मार डाला था। देवल गांव में घास काट रही ईश्वरी देवी भी गुलदार की शिकार बनी थी।
लगातार हो रहे हमलों के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने बताया कि गुलदार के आतंक से त्रस्त ग्रामीणों ने चेतावनी दी थी कि यदि वन विभाग ने ठोस कार्रवाई नहीं की तो 12 जून को जाखणी कार्यालय में तालाबंदी और मयाली बाजार में चक्का जाम किया जाएगा।
वन विभाग ने की त्वरित कार्रवाई
ग्रामीणों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए वन विभाग हरकत में आया और मंगलवार देर रात गुलदार को मार गिराने में सफलता पाई। वन विभाग के इस कदम के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
ये भी पढ़ें 👇🏻👇🏻👇🏻
खेत में काम कर रही महिला को गुलदार ने बनाया निशाना, झाड़ियों में मिला शव. –