देहरादून: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सोमवार सुबह मौसम ने करवट ली और चमोली, रुद्रप्रयाग व टिहरी सहित कई जगहों पर बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली। वहीं दूसरी ओर, मैदानी इलाके अब भी तेज धूप और उमस से तप रहे हैं।
चमोली जिले के कुजौं मेकोट क्षेत्र में भारी बारिश के चलते कौंज-पोथनी मार्ग अवरुद्ध हो गया है। कई घाटियों में सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है, जिससे दृश्यता भी प्रभावित हुई है। बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी मौसम बिगड़ा हुआ है।
मानसून की एंट्री में अब भी समय लगेगा
पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में उमस भरी गर्मी बनी हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, लेकिन पूर्ण मानसून के लिए अभी कुछ दिन और प्रतीक्षा करनी होगी।
मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक 16 जून तक प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश होती रहेगी, जबकि असली मानसून 20 जून के बाद ही दस्तक देगा।