नैनीताल ज़िले के रामगढ़ रोड पर सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। स्यामखेत के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें सवार पांच युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल और तीन अन्य को हल्की चोटें आईं।
हादसे की सूचना रात्रि 11:43 बजे SDRF पोस्ट नैनीताल को आपदा प्रबंधन केंद्र से प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही अपर उप निरीक्षक लाल सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम रेस्क्यू उपकरणों सहित मौके पर पहुंची।
हादसे में घायल और मृतक की पहचान:
-
मृतक: आदित्य शुक्ला (29 वर्ष), निवासी कैलाशपुरी, इको गार्डन, आलमबाग, लखनऊ
-
गंभीर घायल: रोहन अरोड़ा (29 वर्ष), पैर में फ्रैक्चर, हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर
-
अन्य घायल:
-
तुषार तिवारी (28 वर्ष), अर्जुन नगर, आलमबाग
-
सुमित गुप्ता (27 वर्ष), कृष्णा नगर, आलमबाग
-
मृदुल गुप्ता (29 वर्ष), गीता पल्ली, इको गार्डन, लखनऊ
-
एसडीआरएफ की तत्परता से घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि मृतक के शव को सुरक्षित निकाला गया। हादसे के कारणों की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है।