नैनीताल, 15 जून 2025 — कैंची धाम में आगामी स्थापना दिवस मेले के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा एवं व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। शनिवार को ADG अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड श्री वी. मुरुगेशन ने स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
इस अवसर पर I.G. कुमाऊं श्रीमती रिधिम अग्रवाल और SSP नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
ADG ने बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन कर मंदिर परिसर, पार्किंग स्थल, ट्रैफिक मार्गों और संभावित भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इसके बाद समीक्षा गोष्ठी में तैयारियों का विस्तृत प्रस्तुतीकरण हुआ।
दिए गए प्रमुख निर्देश:
भीड़ प्रबंधन: श्रद्धालुओं की अनुमानित संख्या के अनुसार प्रवेश-निकासी व्यवस्था, वालंटियर तैनाती और आयोजकों से समन्वय।
निगरानी तंत्र: कंट्रोल रूम सक्रिय, CCTV व ड्रोन से 24 x 7 निगरानी, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई।
पुलिस व्यवस्था: क्षेत्र का सेक्टर व जोन में विभाजन, सादे वस्त्रों में पुलिस तैनाती, BDS टीम द्वारा जांच।
यातायात व्यवस्था: रूट डायवर्जन की सार्वजनिक जानकारी, शटल सेवा संचालन, पार्किंग स्थलों पर बल की तैनाती।
श्रद्धालुओं की सुविधा: अलग-अलग प्रवेश व निकासी द्वार, सूचना बोर्ड, दर्शनार्थियों की संख्या के अनुसार नियमन।
जनसंपर्क और शालीन व्यवहार: सभी जवान श्रद्धालुओं से विनम्र व्यवहार रखें, हर गतिविधि की वीडियोग्राफी हो।
तैनाती और बल:
मेले की सुरक्षा के लिए 3 कंपनियां PAC और 800 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं। सभी अधिकारियों को उनके जिम्मेदारी वाले क्षेत्रों में ब्रीफिंग दी जा चुकी है।