नैनीताल से एक दुखद समाचार सामने आया है । यहा एक 13 वर्षीय किशोरी ने नैनी झील मे खुद कर आपना जीवन समाप्त कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार किशोरी (अंजलि)को उसकी मां ने किसी बात को लेकर डाटा था जिसके कारण किशोरी ने नाराज़ होकर घर से कही चाली गयी,और जिसके बाद उसने तल्लीताल पाषाण देवी के समीप से झील मे खुद मार दी। सूचना मिलने पर SDRF की टीम ने रिसक़्यू अभियान चलाया और 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद हुआ, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेझ दिया जा चुका है