देहरादून। उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। एक ओर जहां पर्वतीय इलाकों में झमाझम बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है, वहीं मैदानी इलाकों में उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। हालांकि, बीते दिनों हुई प्री-मानसून बारिश ने कुछ हद तक गर्मी से राहत जरूर दी है।
मौसम विभाग ने आज प्रदेशभर में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आज राज्य के चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है, जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
इसके साथ ही कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अंदेशा है। हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कुछ स्थानों पर तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा प्रदेश के कई इलाकों में तेज झोंकेदार हवाएं (40–50 किमी/घंटा) चलने की संभावना भी जताई गई है।
राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां आज आंशिक बादल छाए रह सकते हैं और कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक और तेज हवाएं चल सकती हैं। तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 36°C और न्यूनतम 27°C के आसपास रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।