देहरादून: कोरोना संक्रमण एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बनता जा रहा है। शुक्रवार को जिले में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आए हैं। इनमें 25 वर्षीय युवती, 25 वर्षीय युवक और 40 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। खास बात यह है कि तीनों मरीजों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं पाई गई है, जिससे समुदायिक संक्रमण की आशंका बढ़ गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने जानकारी दी कि शुक्रवार को कुल 57 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वर्तमान में जिले में पांच सक्रिय मामले हैं, जिनमें दो मरीज सुभारती अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि तीन मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
अब तक देहरादून जिले में कुल 420 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है, जिनमें 44 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इनमें 36 केस देहरादून से, एक हरिद्वार से और सात अन्य राज्य से संबंधित हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को फ्लू ओपीडी अलग से संचालित करने के निर्देश जारी किए हैं। डॉ. शर्मा ने लोगों से अपील की है कि वे खांसी, बुखार, जुकाम और गले में खराश जैसे लक्षणों को हल्के में न लें। लक्षण दिखाई देने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर डॉक्टर की सलाह लें और आवश्यकतानुसार कोविड जांच जरूर कराएं।