नैनीताल – 15 जून को आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध श्री नीम करौली बाबा कैंची धाम मेले को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। मेले से एक दिन पूर्व शुक्रवार को कुमाऊं कमिश्नर श्री दीपक रावत, IG कुमाऊं श्रीमती ऋद्धिम अग्रवाल और SSP नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।
तैयारियां पुख्ता, श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने शटल सेवा, पार्किंग व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पेयजल, शौचालय, सुरक्षा और मार्गदर्शन की तैयारियों को परखा। सभी संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
विशेष शटल सेवा की सुविधा
श्रद्धालुओं के लिए विशेष शटल सेवाएं संचालित की जा रही हैं। निजी वाहन, खासकर दोपहिया वाहनों को मेला क्षेत्र में लाने पर रोक है। श्रद्धालुओं से अपील है कि निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहन खड़ा कर शटल सेवा का उपयोग करें।
ड्रोन और CCTV से हाई-टेक निगरानी
SSP श्री मीणा के नेतृत्व में मेला क्षेत्र की लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है। सुरक्षा को देखते हुए पूरे परिसर को ड्रोन व उच्च गुणवत्ता वाले CCTV कैमरों से लैस किया गया है।
मुस्तैद पुलिस बल तैनात
जनपद के साथ-साथ अन्य जिलों से भी पुलिस बल तैनात किया गया है। ये जवान सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन और श्रद्धालुओं के मार्गदर्शन में जुटे रहेंगे।
सहायता के लिए ये नंबर रखें याद
कोई भी परेशानी होने पर श्रद्धालु निम्नलिखित नंबरों पर सहायता प्राप्त कर सकते हैं:
📞 112, 9412087770, 9411112979
नैनीताल पुलिस की अपील:
आपका सहयोग ही व्यवस्था को सफल बनाता है। कृपया प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सुगम दर्शन का अनुभव लें।