उत्तराखंड, रुद्रप्रयाग |
रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में गुप्तकाशी से केदारनाथ जा रहा एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। यह हादसा गौरीकुंड क्षेत्र के गौरी माई खर्क के जंगलों में सुबह लगभग 5:30 बजे हुआ। हादसे की मुख्य वजह खराब मौसम बताई जा रही है।
हेलिकॉप्टर आर्यन एविएशन कंपनी का था, जिसमें कुल 7 लोग सवार थे — जिनमें 6 यात्री और 1 पायलट शामिल हैं। कैप्टन राजीव के नेतृत्व में उड़ान भरने वाले इस हेलिकॉप्टर में सवार श्रद्धालु उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और गुजरात से थे।
सवार यात्रियों की पहचान:
राजकुमार जयसवाल
श्रद्धा जयसवाल
काशी जयसवाल
तुष्टि सिंह
विनोद
विक्रम सिंह
कैप्टन राजीव (पायलट)
घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शव बुरी तरह जल चुके हैं, जिससे पहचान में दिक्कत हो रही है। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर मौसम खराब होने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश के दौरान जंगल में जा गिरा।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा:
“जनपद रुद्रप्रयाग में हेलिकॉप्टर दुर्घटना की अत्यंत दुःखद खबर मिली है। SDRF, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं। बाबा केदार से सभी की कुशलता की प्रार्थना करता हूं।”
हादसे को लेकर यू-काडा (UCADA) ने भी एक आधिकारिक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि हेलिकॉप्टर ने सुबह 5:17 बजे केदारनाथ हेलीपैड से टेकऑफ किया था और गुप्तकाशी हेलीपैड की ओर जा रहा था। लेकिन मौसम खराब होने पर
घटनास्थल पर SDRF, स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। जंगल क्षेत्र में घना कोहरा और दुर्गम रास्ते रेस्क्यू में चुनौती बना हुआ है।