
नैनीताल, 15 जून:
विश्वविख्यात कैंची धाम मेला के स्थापना दिवस के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए नैनीताल पुलिस पूरी तरह सतर्क है। सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं की कमान स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने संभाल रखी है, जो लगातार मौके पर रहकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है और पुलिस-प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं पूरी तरह संतोषजनक साबित हो रही हैं। श्रद्धालु बिना किसी अव्यवस्था के भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं।
भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। नैनीताल पुलिस की टीमें पूरी मुस्तैदी से तैनात हैं, जिससे मेला परिसर की संपूर्ण व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो रही है।
नैनीताल पुलिस का उद्देश्य है कि श्रद्धालु शांतिपूर्वक बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन कर सकें और उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।