रुद्रप्रयाग: गौरीकुंड में हुए हेलीकॉप्टर हादसे को लेकर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दुखद दुर्घटना में आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक और एकाउंटेबल मैनेजर को जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हादसा रविवार सुबह साढ़े पांच बजे हुआ, जब केदारनाथ से गुप्तकाशी लौट रहा हेलीकॉप्टर जंगल क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में छह लोगों की मौत हुई, जिनमें पायलट समेत श्रद्धालु शामिल थे।
जांच में पाया गया कि कंपनी के बेस मैनेजर विकास तोमर और एकाउंटेबल मैनेजर कौशल पाठक ने DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) और YUKADA द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानकों और एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) का पालन नहीं किया था। इनकी घोर लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।
एसपी अक्षय कोंडे ने बताया कि मृतकों के परिजनों की शिकायत पर कोतवाली सोनप्रयाग में एफआईआर संख्या 28/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 और वायुयान अधिनियम की धारा 10 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
हादसे में जान गंवाने वाले लोग:
कैप्टन राजबीर सिंह चौहान (39 वर्ष) – पायलट, निवासी जयपुर
विक्रम रावत – बीकेटीसी प्रतिनिधि, निवासी रासी, ऊखीमठ
विनोद देवी (66 वर्ष) – निवासी उत्तर प्रदेश
तृष्टि सिंह (19 वर्ष) – निवासी उत्तर प्रदेश
राजकुमार सुरेश जायसवाल (41 वर्ष) – निवासी गुजरात
श्रद्धा राजकुमार जायसवाल – निवासी महाराष्ट्र
काशी (2 वर्षीय बालिका) – निवासी महाराष्ट्र