हल्द्वानी: उत्तराखंड परिवहन निगम की प्रबंध निदेशक (एमडी) रीना जोशी सोमवार को हल्द्वानी पहुंचीं और काठगोदाम स्थित निर्माणाधीन रोडवेज बस टर्मिनल व वर्कशॉप का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कार्य की धीमी प्रगति को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
रीना जोशी ने स्पष्ट किया कि सरकार द्वारा स्वीकृत ₹67 करोड़ के बजट का सदुपयोग करते हुए सभी आवश्यक सुविधाएं—जैसे वर्कशॉप, रीजनल ऑफिस और बस संचालन केंद्र—समय पर पूरी की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्य की रफ्तार अब तक संतोषजनक नहीं रही है, जिसे गंभीरता से लिया जाएगा।
बस चालकों की कमी पर भी जताई चिंता
एमडी ने बस चालकों की भारी कमी को भी निगम के लिए चुनौती बताया और भरोसा दिलाया कि इस समस्या के समाधान के लिए शासन स्तर पर शीघ्र कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि काठगोदाम में नया टर्मिनल बन जाने से पहाड़ और मैदानी इलाकों के यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा मिलेगी। इससे हल्द्वानी बस स्टेशन पर भीड़ कम होगी और शहर के भीतर जाम की स्थिति से निजात मिलेगी, क्योंकि कई बसें अब सीधे काठगोदाम टर्मिनल से संचालित होंगी।