रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा आज से दोबारा शुरू हो जाएगी। 15 जून को गौरी माई खर्क में हुए हेलीकॉप्टर हादसे के बाद डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) ने दो दिन के लिए उड़ान सेवाएं स्थगित कर दी थीं। अब हालात सामान्य होने पर सेवा पुनः बहाल की जा रही है।
प्रशासन के अनुसार, मंगलवार से केदारघाटी के विभिन्न हेलीपैड से छह निजी हेली कंपनियों के हेलीकॉप्टर निर्धारित समय पर उड़ान भरेंगे। हालांकि, मौसम बिगड़ने की स्थिति में उड़ानें रद्द की जाएंगी।
डीजीसीए ने सुरक्षा को लेकर कंपनियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं और हर उड़ान पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मौसम और तकनीकी मापदंडों के आधार पर ही उड़ान की अनुमति दी जाएगी।
प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान मौसम और प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करें।