
नैनीताल: हाल ही में बाबा नीम करौली महाराज के कैंची धाम में आयोजित वार्षिक मेले में करीब सवा लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। 15 जून को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुए इस मेले को सफल बनाने में जिला प्रशासन ने भी व्यापक प्रबंध किए और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा।

मगर, मेले के अगले दिन सड़कों पर बड़े पैमाने पर प्रसाद (मालपुए) फेके गये दिखे जिनकी तस्वीरें वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गईं। यह मालपुए बाबा के आशीर्वाद के रूप में श्रद्धालुओं को बांटे गए थे, लेकिन बड़ी मात्रा में ये अनउपयोगी अवस्था में सड़क किनारे पड़े दिखाई दिए, जिससे अन्न की बर्बादी और अव्यवस्था का दृश्य सामने आया।

इस दृश्य ने कई श्रद्धालुओं की भावनाओं को भी आहत किया है। कई लोगों ने इसे अन्न का अपमान बताते हुए चिंता जताई और सोशल मीडिया पर इस कृत्य की निंदा की। बाबा के कुछ भक्तों ने इसे धार्मिक भावना के विरुद्ध बताते हुए लोगो के इस कृत्य की कड़ी निंदा करी है। और इसे श्रद्धा और अन्न दोनो का अपमान बताया है ।