हल्द्वानी: हल्द्वानी में पहली बार 22 जून को बड़े स्तर पर म्यूजिक फेस्ट 2025 का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें बॉलीवुड और उत्तराखंड के लोक कलाकार एक साथ मंच साझा करेंगे। इस आयोजन को लेकर सोमवार को कांता बैंक्विट लॉन में प्रेस वार्ता आयोजित की गई।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक संजीव अग्रवाल ने बताया कि यह म्यूजिक फेस्ट कौशल विकास निदेशालय के सामने स्थित कांता बैंक्विट हॉल में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन को कांता बैंक्विट लॉन और बीएमपी इवेंट्स दिल्ली द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।
यह संगीत महोत्सव 22 जून की शाम 6 बजे से शुरू होगा, जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। कार्यक्रम में बॉलीवुड और उत्तराखंड की सांस्कृतिक झलक एक साथ देखने को मिलेगी।
ये सितारे करेंगे शिरकत
फेस्ट में बॉलीवुड अभिनेत्री और गायिका शर्ली सेतिया, कपिल शर्मा शो में मशहूर हुए विकल्प मेहता, अभिनेत्री सोनिया कौर, और उत्तराखंड के प्रसिद्ध पांडवाज बैंड अपने सुरों, मिमिक्री और लोक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मनोरंजन का भरपूर अनुभव देंगे।
आयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दर्शकों को प्रवेश पास लेना होगा, जो निर्धारित शुल्क के अनुसार जारी किए जाएंगे।