हल्द्वानी: हल्द्वानी के फतेहपुर क्षेत्र में सोमवार को एक निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्पलेक्स में बड़ा हादसा हो गया। निर्माण स्थल पर लेंटर समय अचानक छत भरभराकर गिर गई, जिससे दो मजदूर मलबे के नीचे दब गए। सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि मलबे में दबे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों मजदूर यूपी के बरेली निवासी जाहिद और इकराम बताए गए हैं, जिनकी हालत अब स्थिर है।
प्राथमिक जांच में हादसे का कारण निर्माण कार्य में लापरवाही माना जा रहा है। बताया गया कि तीसरी मंजिल पर लेंटर हटाते समय शटरिंग सही ढंग से नहीं की गई थी, जिससे यह दुर्घटना हुई। जिला प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और ठेकेदार से पूछताछ की जा रही है।
इस घटना ने निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।