रामनगर (नैनीताल), रामनगर क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब गर्जिया माता मंदिर की ओर जा रहे श्रद्धालुओं से भरा टेंपो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में 14 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के रहने वाले हैं और एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं। ये सभी गर्जिया मंदिर दर्शन को जा रहे थे, लेकिन मंदिर से पहले एक तीखे मोड़ पर टेंपो पलट गया। ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे यह दुर्घटना घटित हुई।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को टेंपो से बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस सेवा की मदद से रामनगर संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया।
संयुक्त चिकित्सालय की चिकित्सक डॉ. दीपा ने जानकारी दी कि अस्पताल में लाए गए 14 घायलों में से पांच की स्थिति गंभीर है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। शेष घायलों का इलाज रामनगर अस्पताल में किया जा रहा है।
घायल श्रद्धालु विशाल ठाकुर ने बताया कि टेंपो में क्षमता से अधिक सवारी भरी गई थी और वाहन की गति भी तेज थी, जिससे यह हादसा हुआ। उन्होंने प्रशासन से ओवरलोडिंग और फिटनेस की नियमित जांच की मांग की है।