रामनगर, – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अवैध रूप से संचालित मदरसों पर कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में बुधवार को रामनगर में दो अवैध मदरसों को प्रशासन ने सील कर दिया।
एसडीएम प्रमोद कुमार, तहसीलदार मनीषा मारकाना और शिक्षा, अल्पसंख्यक कल्याण, राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने आशियाना कॉलोनी गूलरघट्टी और ग्राम पूछड़ी की फौजी कॉलोनी में स्थित दो मदरसों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंजीकरण दस्तावेज और सरकारी गाइडलाइन का पालन न मिलने पर इन मदरसों को तुरंत सील कर दिया गया।
एसडीएम ने बताया कि करीब एक माह पहले सभी मदरसा संचालकों को गाइडलाइन से अवगत कराया गया था। बावजूद इसके कई संस्थाएं नियमों की अनदेखी कर रही हैं।
निरीक्षण के दौरान एक अन्य मदरसा बंद मिला, लेकिन वहां भी जांच की गई। हालांकि कोई शैक्षणिक गतिविधि नहीं पाई गई।
यह कार्रवाई केवल एक दिन की नहीं है। रामनगर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित मदरसों की लगातार जांच की जाएगी और मानकों का पालन न करने वाले संस्थानों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
— एसडीएम प्रमोद कुमार