रुद्रपुर, रुद्रपुर में सीलिंग और नजूल श्रेणी की सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने बुधवार को कड़ा एक्शन लिया। प्रीत विहार, बराड़नगर और पहाड़गंज क्षेत्रों में चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत 24 निर्माणाधीन अवैध भवनों को बुलडोजर चलाकर ढहा दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
जिला विकास प्राधिकरण के सचिव एडीएम पंकज उपाध्याय ने मंगलवार को नगर निगम और पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर इन अवैध निर्माणों का निरीक्षण किया था। इसके बाद बुधवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक तहसील प्रशासन, नगर निगम और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने एसडीएम किच्छा कौस्तुभ मिश्रा के नेतृत्व में यह बड़ी कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान प्रीत विहार और बराड़नगर में सीलिंग भूमि पर बने 12 निर्माणों तथा पहाड़गंज में नजूल भूमि पर बने 12 भवनों को गिराया गया। प्रशासन की यह सख्त कार्यवाही स्थानीय लोगों के लिए चौंकाने वाली रही और कई जगह विरोध के सुर भी देखने को मिले।
एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने बताया, इन सभी भवनों का निर्माण बिना वैध अनुमति और नक्शा पास कराए किया जा रहा था। यह पूरी तरह अवैध था, इसलिए नियमानुसार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
मौके पर तहसीलदार दिनेश कुटौला, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी पांडे, कोतवाल मनोज रतूड़ी समेत प्रशासन और पुलिस के कई अधिकारी मौजूद रहे।