उत्तरकाशी (उत्तराखंड): जिले के राजस्व ग्राम ओडाटा के मोरा तोक स्थित गुजर बस्ती में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल राहत-बचाव कार्य शुरू किया। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा रात करीब दो बजे हुआ, जब गुलाम हुसैन के कच्चे मकान की दीवार अचानक ढह गई। उस वक्त पूरा परिवार घर के भीतर सो रहा था। मलबे में दबकर गुलाम हुसैन (26 वर्ष), उनकी पत्नी रुकमा खातून (23 वर्ष), तीन वर्षीय बेटा आबिद और 10 माह की मासूम बेटी सलमा की मौके पर ही मौत हो गई। तहसीलदार मोरी जब्बर सिंह असवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन क्षेत्र में बीते दिनों हुई भारी बारिश या मकान की कमजोर संरचना को संभावित वजह माना जा रहा है। फिलहाल प्रशासन ने घटना की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य में सहयोग किया, लेकिन तब तक चारों की जान नहीं बचाई जा सकी। घटना से इलाके में मातम पसरा हुआ है और स्थानीय लोग परिवार को लेकर गहरे शोक में डूबे हैं।