हल्द्वानी: महज 8 साल की उम्र में हल्द्वानी की हर्षिका रिखाड़ी योग के क्षेत्र में देशभर में नई मिसाल बन रही हैं। ‘रबर डॉल’ के नाम से मशहूर हर्षिका को अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ ने Top 21 Indian Inspiring Yogis में शामिल किया है। उन्होंने दिल्ली में आयोजित योग महाशिखर सम्मेलन में शानदार प्रस्तुति दी और ₹21,000 की प्रोत्साहन राशि के साथ सम्मानित हुईं।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हर्षिका, नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में देशभर से आए योगियों के बीच प्रस्तुति देंगी। यह आयोजन अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के तत्वावधान में होगा।

हर्षिका को महासंघ ने ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है। उनके पिता भुवन रिखाड़ी ने बताया कि अगला लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए गोल्ड मेडल लाना है।
अब तक 30+ मेडल और कई राष्ट्रीय अवॉर्ड हर्षिका के नाम
हर्षिका अब तक 30 से ज्यादा मेडल जीत चुकी हैं, जिनमें 15 गोल्ड मेडल शामिल हैं। उन्होंने 6 बार राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया और हर बार अपनी योग प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
उन्हें मिले प्रमुख सम्मान:
-
इंडिया प्राउड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स अवॉर्ड
-
योग रत्न सम्मान
-
मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड्स अवॉर्ड
-
स्वर्ण भारत सम्मान
-
सूर्य नमस्कार में 2 मिनट में 25 सेट कर गोल्ड मेडल
-
फिल्म अभिनेता तुषार कपूर और अभिनेत्री नीलम कोठारी से भी सम्मान प्राप्त
रामपुर रोड देवलचौड़ निवासी हर्षिका केवल योग में ही नहीं, जिम्नास्टिक, कुमाऊंनी नृत्य और पढ़ाई में भी उत्कृष्ट हैं। वे अपनी कक्षा में हमेशा प्रथम आती हैं। हर्षिका के आदर्श बाबा रामदेव हैं और वे भविष्य में उनसे मिलने की इच्छा रखती हैं।