उत्तराखंड में मानसून ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने देहरादून और नैनीताल जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
राजधानी देहरादून में पहली बारिश बनी मुसीबत
देहरादून में शुक्रवार सुबह से दोपहर तक रुक-रुक कर हुई बारिश से कई इलाके जलभराव की चपेट में आ गए। शहर के निचले इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया और नालियों के ओवरफ्लो होने से गंदा पानी घरों और दुकानों तक पहुंच गया। इससे लोगों को काफी नुकसान और परेशानी का सामना करना पड़ा।
बिंदाल नदी बनी खतरा, बस्तियों में डर
बिंदाल नदी के उफान पर आने से उसके किनारे बसी बस्तियों में खतरे की स्थिति उत्पन्न हो गई है। स्थानीय प्रशासन अलर्ट पर है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
नैनीताल में बारिश से मौसम सुहावना, मगर जलभराव की चुनौती
नैनीताल जनपद में लगातार हो रही बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी है, वहीं हल्द्वानी के कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई है। उत्तर उजाला इलाके में गलियों और सड़कों पर लगभग ढाई फीट तक पानी भर गया, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ।
राज्य के अन्य जिलों में भी वर्षा के आसार
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और चंपावत में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी के तहत येलो अलर्ट जारी किया गया है।