हल्द्वानी: हल्द्वानी के रानीबाग के समीप मोरा दोगड़ा क्षेत्र में घर के भीतर से एक महिला को उठाकर ले जाने वाला गुलदार आखिरकार पिंजरे में कैद हो गया है। कई दिनों से क्षेत्र में सक्रिय इस गुलदार के कारण स्थानीय लोग भयभीत थे। देर रात शिकार की तलाश में निकला यह गुलदार वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में फंस गया।
वन विभाग की टीम ने लगातार निगरानी और प्रयासों के बाद सफलता प्राप्त की। गुलदार को रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर में लाया गया है, जहां उसका मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है। रेंजर मुकुल चंद्र शर्मा ने बताया कि जांच रिपोर्ट के बाद यह स्पष्ट होगा कि यह वही गुलदार है या नहीं जिसने महिला पर हमला किया था। पकड़ा गया गुलदार नर है।
गुलदार के पकड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि भविष्य में ऐसे हमलों की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए स्थायी समाधान निकाला जाए। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में गुलदार की बढ़ती गतिविधियां चिंता का विषय बनी हुई हैं। कई घटनाओं में गुलदार इंसानों को अपना शिकार बना चुके हैं।