मसूरी में शराब दुकानों द्वारा तय दर से अधिक मूल्य वसूली की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। एसडीएम कुमकुम जोशी के निर्देश पर नायब तहसीलदार कमल राठौर की अगुवाई में एक विशेष टीम ने सोमवार को मसूरी के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की।
इस दौरान पिक्चर पैलेस चौक पर एक शराब दुकान पर ओवररेट पर शराब बेचते हुए दुकानदार को रंगे हाथों पकड़ा गया। टीम ने दुकान की मूल्य सूची और उपभोक्ताओं से वसूली गई राशि का मिलान किया। तय दर से अधिक दाम वसूलने की पुष्टि होने पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
नायब तहसीलदार कमल राठौर ने कहा कि ऐसी अनियमितताओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी शराब विक्रेताओं को चेतावनी दी गई है कि यदि भविष्य में इस तरह की शिकायतें आती हैं, तो उनका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।
प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि यदि कोई शराब दुकानदार तय कीमत से ज्यादा वसूली करता है, तो उसकी सूचना तुरंत दें। इसके लिए आबकारी विभाग द्वारा हेल्पलाइन नंबर और ईमेल सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
शराब की दुकान पर ओवररेटिंग को लेकर विवाद, दो युवक घायल, पुलिस जांच में जुटी