टिहरी: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब श्रीनगर से ऋषिकेश जा रही सवारियों से भरी बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए। यह हादसा बछेलीखाल के पास हुआ। बस संख्या UK 04 PA 2954 जैसे ही अनियंत्रित हुई, चालक ने समझदारी दिखाते हुए उसे सड़क किनारे मिट्टी के ढेर से टकरा दिया। इससे बस की रफ्तार कम हो गई और वह सड़क पर ही पलट गई।
बस में 30 यात्री सवार थे। हादसे के बाद कुछ समय के लिए चीख-पुकार मच गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। केवल दो लोग मामूली रूप से घायल हुए, जिन्हें निजी वाहन से अस्पताल भेजा गया।
हादसे की सूचना मिलते ही बछेलीखाल चौकी से पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।