मसूरी:: उत्तराखंड की हसीन वादियों में बसी मसूरी में मानसून की पहली ही बारिश ने नगर पालिका और प्रशासन की तैयारियों की सच्चाई उजागर कर दी। 20 जून को मानसून की दस्तक के बाद, बर्लोगंज मुख्य बाजार में भारी जलभराव हो गया, जिससे कई दुकानों में पानी घुस गया और व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
स्थानीय व्यापारियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि हर साल सिर्फ कागजों पर तैयारियां होती हैं, लेकिन जब बारिश आती है, तो सड़कों पर पानी और दुकानों में तबाही दिखती है। उनका कहना है कि नगर पालिका द्वारा नालियों की सफाई और जल निकासी के दावे सिर्फ दिखावा हैं।
तेज बारिश के कुछ ही मिनटों में सड़कों पर पानी भर गया, जिससे आवाजाही में भी लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह ने बताया कि जलभराव की जांच की जा रही है। जिन लोगों ने नालियों में मलबा डाला है या जिन ठेकेदारों ने निर्माण मलबा सड़क किनारे डाला है, उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द जल निकासी व्यवस्था को सुधारा जाए, ताकि आगामी बारिश से हालात और न बिगड़ें। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में और भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिससे हालात और गंभीर हो सकते हैं।