
नैनीताल: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 25 जून से तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर उत्तराखंड के नैनीताल आ रहे हैं। इस अवसर पर प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं को सख्त कर दिया है। वे कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगे और शेरवुड कॉलेज में छात्रों को संबोधित करेंगे।
आईजी नीलेश आनंद भरणे के अनुसार उपराष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए 400 से अधिक पुलिसकर्मी, पीएसी, पैरामिलिट्री फोर्स, आईबी, एटीएस और ड्रोन निगरानी जैसी उच्च स्तरीय व्यवस्थाएं की गई हैं।
प्रशासन की ओर से यातायात डायवर्जन प्लान भी लागू किया गया है। यह प्लान विशेष रूप से 25 जून सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और 27 जून सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक, या उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम समाप्त होने तक प्रभावी रहेगा।
डायवर्जन की मुख्य बातें:
इन तिथियों पर भारी वाहनों की आवाजाही पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।
हल्द्वानी से नैनीताल जाने वाले सभी वाहन वाया कालाढूंगी–रामनगर होकर भेजे जाएंगे।
तिकोनिया चौराहा से ज्योलीकोट तक का पूरा रूट “जीरो जोन” घोषित रहेगा।
रोडवेज/केमू बसें व टैक्सी वीवीआईपी प्रस्थान से 20 मिनट पहले रोकी जाएंगी।
भीमताल, भवाली, गौलापार और काठगोदाम से आने-जाने वाले वाहनों पर भी नियंत्रण लागू रहेगा।