
नैनीताल,— भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 25 से 27 जून तक तीन दिवसीय प्रवास पर पर्यटन नगरी नैनीताल पहुंच रहे हैं। इस अवसर पर उनकी सहभागिता कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह और शेरवुड स्कूल के कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि रहेगी।
उपराष्ट्रपति के भ्रमण और कार्यक्रमों की सुरक्षा व व्यवस्थाओं को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी वंदना सिंह ने नैनीताल कार्यालय सभागार में अधिकारियों की बैठक ली और सभी तैयारियों की समीक्षा करते हुए स्पष्ट और सख्त निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थलों में प्रोटोकॉल के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए और मजिस्ट्रेट तथा विभागीय अधिकारियों को उनके-उनके दायित्व सौंपे। अपर जिलाधिकारी विवेक राय को दोनों स्थलों (कुमाऊं विश्वविद्यालय व शेरवुड स्कूल) पर कार्यक्रम प्रबंधन का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया।
सड़क और सफाई से जुड़ी व्यवस्था को लेकर अधीक्षण अभियंता लोनिवि मनोहर सिंह धर्मशक्तु को हल्द्वानी से नैनीताल तक सड़क मार्ग को गड्ढामुक्त और मलवा रहित करने के निर्देश दिए गए।
हल्द्वानी से ज्योलीकोट तक सफाई कार्य नगर निगम हल्द्वानी द्वारा
ज्योलीकोट से हनुमानगढ़ी तक जिला पंचायत द्वारा
हनुमानगढ़ी से नैनीताल नगर तक नगर पालिका द्वारा कराया जाएगा।
विद्युत विभाग को सभी कार्यक्रम स्थलों पर बिना बाधा बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया, जबकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपराष्ट्रपति के साथ मानक के अनुसार मेडिकल टीम और आवश्यक दवाओं सहित तैनात रहने के निर्देश दिए गए।
सुरक्षा, आवागमन, चिकित्सा और आयोजन व्यवस्था से संबंधित सभी जिम्मेदारियों को यथासमय पूर्ण करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक राय, शैलेन्द्र सिंह नेगी, जीएम केएमवीएन विजय नाथ शुक्ल, अधीक्षण अभियंता मनोहर सिंह धर्मशक्तु, एसडीएम नवाजिस खलिक, बीसी पंत, परितोष वर्मा, डिप्टी कलेक्टर गोपाल सिंह चौहान समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।