
नैनीताल: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार को तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे। हल्द्वानी स्थित आर्मी हेलीपैड पर उनके आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। उपराष्ट्रपति के स्वागत के लिए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) स्वयं उपस्थित रहे।
राज्य सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रतिनिधि के रूप में उपराष्ट्रपति का स्वागत किया। उन्होंने उन्हें उत्तराखंड की सांस्कृतिक गरिमा और अतिथि परंपरा से परिचित कराया।
इस दौरान लोकसभा सांसद अजय भट्ट, हल्द्वानी नगर निगम के मेयर गजराज बिष्ट, वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष दीपक महरा, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, आईजी रिद्धिमा अग्रवाल, जिलाधिकारी वंदना सिंह, एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा, और स्टेशन कमांडर कर्नल जतिन ढिल्लन समेत कई प्रशासनिक व सैन्य अधिकारी मौजूद रहे।
उपराष्ट्रपति धनखड़ कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम और शेरवुड स्कूल में आयोजित समारोहों में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। उनकी यात्रा के दौरान सुरक्षा, ट्रैफिक और प्रोटोकॉल से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं चाकचौबंद कर दी गई हैं।