
नैनीताल: उत्तराखंड दौरे पर आए भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बुधवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान उनकी मुलाकात पूर्व सांसद और बार काउंसिल अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह पाल से हुई, जिससे एक भावुक दृश्य सामने आया।
दोनों पुराने मित्र लोकसभा में सांसद और सुप्रीम कोर्ट में वकील के रूप में साथ काम कर चुके हैं। कार्यक्रम में मंच से उतरते ही उपराष्ट्रपति ने डॉ. पाल को गले लगाया और दोनों की आंखें नम हो गईं। लंबे समय बाद हुई मुलाकात के दौरान पुरानी यादों ने दोनों को भावुक कर दिया।
डॉ. महेंद्र पाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उपराष्ट्रपति से वर्षों बाद मुलाकात हुई, और उन्होंने विश्वविद्यालय में अपने संबोधन के दौरान भी इस दोस्ती का ज़िक्र किया। डॉ. पाल ने बताया कि उपराष्ट्रपति ने नैनीताल के 100 लोगों को राष्ट्रपति भवन बुलाने और एक विशेष भोज में आमंत्रित करने का वादा भी किया।
इस भावनात्मक क्षण के बाद उपराष्ट्रपति को उनकी सुरक्षा टीम ने गाड़ी तक पहुंचाया, जहां से वह कार्यक्रम स्थल से रवाना हुए। विदाई के समय उन्होंने उपस्थित लोगों की ओर हाथ हिलाकर अभिवादन किया।