देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण एक बार फिर चिंता का विषय बनता जा रहा है। बुधवार को राज्य में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 70 हो गई है। इनमें से 58 मरीज राज्य के हैं, जबकि 12 मामले बाहरी राज्यों से हैं। अब तक 53 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
देहरादून के कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. चंदन सिंह ने बताया कि वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है और अब तक किसी मरीज में गंभीर लक्षण नहीं देखे गए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 701 लोगों की जांच की जा चुकी है। फिलहाल राज्य में पांच एक्टिव केस हैं, जिनमें से तीन होम आइसोलेशन में हैं, जबकि दो मरीज कैलाश अस्पताल और राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं।
कोरोना के साथ ही अब डेंगू ने भी राज्य में दस्तक दे दी है। बुधवार को डेंगू के पांच नए मरीज सामने आए हैं। इनमें से तीन मरीज श्री महंत इंद्रेश अस्पताल, एक एम्स ऋषिकेश और एक हिमालयन इंस्टीट्यूट जोलीग्रांट में भर्ती है।
अब तक जिले में डेंगू के 8173 सैंपल लिए जा चुके हैं और 138 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 72 मरीज देहरादून जिले के हैं और 66 अन्य जिलों या राज्यों से संबंधित हैं। अब तक 116 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, जबकि 22 डेंगू केस फिलहाल एक्टिव हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से दोनों बीमारियों को लेकर सतर्क रहने, भीड़भाड़ से बचने, मास्क पहनने, साफ-सफाई रखने और मच्छर रोधी उपाय अपनाने की सलाह दी है। विभाग ने कहा है कि किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।