उत्तरकाशी/देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने चारधाम यात्रा को फिर बाधित कर दिया है। गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, जिससे सैकड़ों तीर्थयात्री और स्थानीय लोग रास्ते में फंस गए हैं।
गंगोत्री हाईवे कई स्थानों पर बाधित:
गंगोत्री मार्ग पर नेताला, बिशनपुर, लालडांग और हेल्कूगाड़ जैसे क्षेत्रों में मलबा और पत्थरों के चलते यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। हालांकि प्रशासन और बीआरओ की टीमें मलबा हटाने में जुटी हैं, लेकिन बारिश की वजह से राहत कार्यों में रुकावटें आ रही हैं।
यमुनोत्री हाईवे पर भू-धंसाव:
पालीगाड़ के पास यमुनोत्री हाईवे पर भू-धंसाव के कारण आवाजाही पूरी तरह बंद है। सुबह से ही श्रद्धालुओं के वाहन दोनों ओर फंसे हुए हैं। प्रशासन ने मार्ग खोलने के लिए एनएच बड़कोट की टीम को तैनात किया है।
केदारनाथ और बदरीनाथ मार्ग भी हुए प्रभावित:
बारिश का असर केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की यात्रा पर भी पड़ा है। सिरोबगड़ में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे रातभर बाधित रहा, जबकि सोनप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग भी कई स्थानों पर बंद हो गया। केदारनाथ यात्रियों को जगह-जगह रोकना पड़ा। हालांकि, प्रशासनिक प्रयासों से कुछ मार्ग अब दोबारा खोल दिए गए हैं।
मौसम विभाग का अलर्ट:
देहरादून स्थित मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देहरादून, नैनीताल समेत अधिकांश जिलों में गरज के साथ तेज बारिश की संभावना है। राज्यभर में येलो अलर्ट भी प्रभावी किया गया है।
तापमान पूर्वानुमान:
देहरादून में अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम 25°C रहने का अनुमान है। हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तीव्र वर्षा की संभावना है।